विधायक सुरेन्द्र मैथानी की कार से चोरी हुआ विधानसभा का पास
कानपुर, 22 मई (हि.स.)। गोविंद नगर विधानसभा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने टोयोटा सर्विस सेंटर पर गाड़ी से उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकृत पास चोरी होने का आरोप लगाते हुए लगाते हुए महाराजपुर पुलिस को प्रत्र प्रेषित कर एफआईआर दर्ज करने
भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के8 फ़ाइल फोटो


कानपुर, 22 मई (हि.स.)। गोविंद नगर विधानसभा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने टोयोटा सर्विस सेंटर पर गाड़ी से उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकृत पास चोरी होने का आरोप लगाते हुए लगाते हुए महाराजपुर पुलिस को प्रत्र प्रेषित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ-साथ इसकी प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को भी देकर जानकारी दी है।

सोशल मीडिया पर पत्र जारी करते हुए विधायक ने पत्र में लिखा कि मैने जब से कार (फार्च्यूनर) ली है। तब से ही उसकी नियमित सर्विस संबंधित कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही कराता रहा हूँ। मेरी निजी चार पहिया वाहन नियमित सर्विस करवाने के लिए रूमा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सर्विस सेंटर बीते शनिवार को गई थी।

उक्त वाहन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकृत पास लगा हुआ था लेकिन गुरुवार को कंपनी द्वारा मेरी गाड़ी सर्विस के उपरांत मुझे वापस सौंपी गई, तो उसमें से विधानसभा पास गायब पाया गया।

जब इस पर मैंने तुरंत सर्विस सेंटर से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई, तो कुछ समय उपरान्त, कंपनी की ओर से मौखिक सूचना दी गयी कि सीसीटीवी फुटेज की जाँच की है, जिसमें यह स्पष्ट है कि जब गाड़ी उनके परिसर में दाखिल हुई थी तब उस पर विधानसभा पास लगा था, लेकिन जब गाड़ी निकली, तब वह पास गायब था। कंपनी के मैनेजर ने मुझे बताया कि वे यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि पास को किसने चोरी किया है।

आगे उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि मेरे नाम से निर्गत विधानसभा पास का कोई दुरुपयोग हो सकता है। इसका प्रयोग अपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता है। अतः यह एक गम्भीर विषय है। जिससे राज्य की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिसकी पूरी जिम्मेदार, उक्त सर्विस कम्पनी और उसको ऑपरेट करने वाले जिम्मेदार लोग हैं।

अतः आपसे अपेक्षा है कि, पूरे घटनाक्रम की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि इस पास का दुरुपयोग रोका जा सके और पास को बरामद किया जा सके तथा दोषियों को चिन्हित कर दंडित किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप