गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन
गौतमबुद्धनगर, 22 मई (हि.स.)। एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में गुरुवार को किये गये प्रदर्शन में कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना की जनता को एक बड़ी जीत मिली और प्रशासन को माँग पत्रक के 5 में से 4 माँगों को मानना पड़ा। प्रदर्शन के बाद जनता ने बड़ी रैली निक
गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन


गौतमबुद्धनगर, 22 मई (हि.स.)। एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में गुरुवार को किये गये प्रदर्शन में कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना की जनता को एक बड़ी जीत मिली और प्रशासन को माँग पत्रक के 5 में से 4 माँगों को मानना पड़ा। प्रदर्शन के बाद जनता ने बड़ी रैली निकाल कर अपनी जीत का जश्न मनाया।

हालांकि इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपना पूरा ज़ोर लगा दिया था। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए डराने धमकाने से लेकर दमन तक का सहारा लिया। लेकिन जनता की जुझारु एकजुटता के आगे नेतृत्व के साथियों को गिरफ़्तार करने की हर कोशिश नाकाम हो गयी और जनता ने पुलिस की गाड़ी से भी साथियों को बाहर निकाल लिया। इसके बाद इलाक़े के कुछ बिचौलिए भी आकर बीच-बीच का समझौता करा कर प्रदर्शन ख़त्म करने की कोशिश में लगे थे।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हिण्डन नदी के किनारे बसे कॉलोनियों में कई साल से बिजली की समस्या चल रही है। यहीं के कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना की कई कॉलोनियों में यह संकट पिछले डेढ़ महीने से और भयंकर बढ़ चुका था, जब यहाँ इस बीच बिजली ही नहीं आयी थी। पिछले साल इन कॉलोनियों में पहली बार एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में सकारात्मक तरीक़े से संघर्ष शुरू हुआ था। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज का प्रदर्शन बुलाया गया था।

प्रदर्शन ख़त्म करते हुए एकता संघर्ष समिति के रूपेश ने बताया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस पूरे इलाक़े में बिजली कनेक्शन नहीं आ जाता और हर घर में मीटर नहीं लग जाता। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में समिति ज़मीनी लड़ाई के साथ साथ इसके लिए हाई कोर्ट का रुख़ भी करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली