विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम इलेक्ट्रिकल के 218 पदों की अन्तिम चयन सूची जारी
जयपुर, 22 मई (हि.स.)। राज्य के विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 218 पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इसमें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के 24 पद, जयपुर विद्युत वितरण निगम
विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम इलेक्ट्रिकल के 218 पदों की अन्तिम चयन सूची जारी


जयपुर, 22 मई (हि.स.)। राज्य

के विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 218 पदों पर

नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।

इसमें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के 24 पद, जयपुर विद्युत वितरण

निगम के 112 पद, अजमेर विद्युत वितरण निगम के 47 पद और जोधपुर विद्युत

वितरण निगम के 35 पद शामिल है। उत्पादन निगम के विद्युत गृहों में उपलब्ध

रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने में पूर्ण

पारदर्शिता रखने के लिए रविवार को विद्युत भवन जयपुर

में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों

को नियुक्ति आदेश जारी कर दिये जायेंगें।

ऊर्जा मंत्री हीरा

लाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की गई भर्ती सम्बन्धी घोषणाओं के

अनुसरण में राज्य सरकार की पांचों विद्युत कंपनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण

निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) में भर्ती प्रक्रिया के

प्रथम चरण में अभियन्ता संवर्ग के 271 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 30

जनवरी से 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगें गये थे। अभियन्ता संवर्ग

के पदों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को राजस्थान

के विभिन्न जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। कनिष्ठ

अभियन्ता (मैकेनिकल), कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन), कनिष्ठ

अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों पर काउंसलिंग के

पश्चात् सम्बन्धित विद्युत निगमों द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किये जा चुके

हैं।

नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के भर्ती

प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूरा करने के संकल्प के तहत गुरूवार को कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 218 पदों का भी अंतिम परिणाम जारी कर

दिया गया है। विद्युत निगमों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन प्रक्रिया के

बाद मात्र तीन माह के अल्प समय में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन के

बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दस्तावेजों के सत्यापन और काउंसलिंग की

प्रक्रिया पूरी की एवं नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। काउंसलिंग के

संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विद्युत निगम भर्ती की हेल्पलाइन

डेस्क 9414056655 पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित