Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बालिका वर्ग की चैंपियन बनी नैनीताल की अदिति
हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय अंडर 7 शतरंज प्रतियोगिता 2025 में बालक वर्ग में हरिद्वार के नक्ष चौहान व बालिका वर्ग में नैनीताल की अदिति सिंह बिष्ट चैंपियन बने।
रुद्रपुर में देवभूमि चेस एसोसिएशन द्वारा 19 वीं उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय अंडर 7 शतरंज प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद बालक वर्ग में हरिद्वार के नक्ष चौहान ने 4 में से 4 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान व देहरादून के किआन सिंघल ने 4 में से 3 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नैनीताल की अदिति सिंह विष्ट ने 4 में से 2 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान व देहरादून की ईशगुन कौर ने 4 में से 1.5 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
देवभूमि चैस एसोसिएशन के महासचिव, संजीव चौधरी ने बताया कि दोनो वर्गो मे प्रथम व द्वितीय खिलाडी 1 जून से 5 जून तक ओडिसा में अंडर 7 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगें। चीफ आर्बिटर मृत्युंजय सिंह (आईए) के द्वारा प्रतियोगिता के मैच सम्पन्न कराए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला