Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनुपम खेर इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में हैं। दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म अनुपम खेर के निर्देशन में बन रही है और 'ओम जय जगदीश' (2002) के बाद उनके निर्देशन में यह दूसरी फिल्म होगी। साथ ही अनुपम इसमें अभिनय करते भी नजर आएंगे। अब इस फिल्म में 'बाहुबली' फेम अभिनेता नासिर की एंट्री हो चुकी है, जो फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' से अभिनेता नासिर का पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें उनका दमदार और प्रभावशाली अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म में नासिर ब्रिगेडियर केएन राव का किरदार निभा रहे हैं। नासिर का टीम में स्वागत करते हुए अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'नासिर सर मुझसे उम्र में छोटे हैं, लेकिन उनके बेहतरीन फिल्मी सफर को देखते हुए जब भी मैं उनका नाम लेता हूं तो 'सर' अपने आप जुड़ जाता है। उनके साथ काम करना हमेशा एक सीखने वाला अनुभव होता है।'
अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'नासिर की फिल्मों की फेहरिस्त किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना है। 'थेवर मगन', 'बॉम्बे', 'ऐनी सिवन', 'नायकन', 'बाहुबली'... और भी कई बेहतरीन फिल्में हैं, जिनकी गिनती खत्म नहीं होती। 552 फिल्मों में अभिनय और सफर जारी है। नासिर ना सिर्फ एक शानदार कलाकार हैं बल्कि एक सच्चे इंसान भी हैं। जब मैंने उन्हें 'तन्वी द ग्रेट' में ब्रिगेडियर राव की भूमिका के लिए अप्रोच किया, तो शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में सच्चे भावों के आंसू थे। जय हिंद।' बता दें कि 'तन्वी द ग्रेट' में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी और शुभांगी जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे