Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'किंग' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले कुछ समय से शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म की स्टारकास्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की इस प्रोजेक्ट में एंट्री हो गई है। साथ ही उनके किरदार की भी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के बाद अब 'किंग' में अनिल कपूर की भी एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म में शाहरुख खान के गुरु और हैंडलर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में शाहरुख एक पेशेवर हत्यारे के किरदार में नजर आएंगे, जबकि अनिल कपूर उनका मार्गदर्शन करने वाले मेंटोर की भूमिका अदा करेंगे। गौरतलब है कि शाहरुख और अनिल इससे पहले 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिमूर्ति' में साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में थे।
'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल 20 मई के आसपास मुंबई में शुरू किया जाएगा, जिसके बाद टीम यूरोप में बड़े पैमाने पर शूटिंग करेगी। फिल्म की स्टारकास्ट में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इसमें दीपिका पादुकोण सुहाना की मां की भूमिका निभाएंगी और साथ ही शाहरुख की पूर्व प्रेमिका के किरदार में भी नजर आएंगी। माना जा रहा है कि 'किंग' 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे