विश्व कल्याण व शांति के लिए शिव शक्ति अखंड हवन का आयोजन
जयपुर, 11 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को लेकर विश्व कल्याण में शांति बनाए रखने के लिए हरमाड़ा में श्री भेरुजी महाराज एवं गुरु गोरखनाथ धाम लक्ष्मीनारायणपुरी में धाम के महंत छोटेलाल महाराज के सानिध्य में रविवार प्रात सवा 9 बजे मंदिर प
विश्व कल्याण व शांति के लिए शिव शक्ति अखंड हवन का आयोजन


जयपुर, 11 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को लेकर विश्व कल्याण में शांति बनाए रखने के लिए हरमाड़ा में श्री भेरुजी महाराज एवं गुरु गोरखनाथ धाम लक्ष्मीनारायणपुरी में धाम के महंत छोटेलाल महाराज के सानिध्य में रविवार प्रात सवा 9 बजे मंदिर प्रांगण में भेरुजी महाराज,वह गोरखनाथ बाबा का गंगाजल से स्नान करवा कर रुद्रअभिषेक करवाया गया।

महंत छोटेलाल महाराज ने बताया कि विश्व कल्याण, वह शांति बनाए रखने के लिए शिव शक्ति अखंड हवन 24 घंटे से किया जा रहा है। इस अखंड हवन में 51 जोड़ो ने आहुति अर्पित की है। आहुति प्रसिद्ध यज्ञ आचार्य पंड़ित सत्यनारायण शर्मा ने विधिवध मंत्र उच्चारण के साथ दिलवाई है। यज्ञ के दौरान सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना की गई हाल ही में भारत और पाकिस्तान में जो युद्ध हुआ। उस युद्ध में हमारे सैनिकों को भगवान आतंकवादियों को हराने की शक्ति दे और विरोधियों को सतबुद्धि दे कि भविष्य में किसी भी तरह की कोई लड़ाई नहीं लड़े और विश्व में अमन चैन से रहें। सोमवार को प्रात सवा 9 बजे यज्ञ में पूर्ण आहुति अर्पित कि जाएगी। उसके बाद सभी विद्वान लोग महा आरती करेंगे। हवन में मुख्य यजमान बाबूलाल शर्मा,कमल किशोर सैनी,हरफूल मीणा,सुरेश कुमार सैनी,छोटू राम, पूरणमल प्रहलाद,सूरज सैनी,हरिनारायण मीणा समेंत दर्जनों भक्त जोड़े सहित उपस्थित रहें।

देहला वास स्थित बालाजी मंदिर में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे युद्ध में देश के शत्रुओं का नाश और सैनिकों की रक्षा और भारत को विजय प्राप्त करवाने के लिए विजय अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर विजय अनुष्ठान में संत अमरनाथ महाराज ने असंख्य राम नाम के जाप और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया। इस मौके पर जयपुर शहर भाजपा जिलाअध्यक्ष अमित गोयल,महापौर सौम्या गुर्जर, मंदिर समिति अध्यक्ष हनुमान शर्मा,सचिव रामावतार छीपा,नवरत्न नरानिया,रेखा राठौड़,अनुराधा माहेश्वरी,अनुभव शर्मा,प्रकाश तिवारी,मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह चंद्रवत,विनय कुलवाल,योगेंद्र निखरा,महेश गुप्ता, राधेश्याम बेराठी सहित सेकड़ो लोगों ने आहुतियाँ दी। कार्यक्रम संयोजक जगदीश पटेल ने बताया संत अमर नाथ महाराज ने अमित गोयल को श्री बंधे के बालाजी का घोटा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश