Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 11 मई (हि.स.)।आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में राष्ट्र शक्ति जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। चार पारी में सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और समर्थ एवं शक्तिशाली भारत निर्माण और सैनिकों के शौर्य वद्र्धन के लिए आहुतियां प्रदान की । आचार्य पीठ से गायत्री कचोलिया ने कहा कि हम आज घरों में सैनिकों के कारण ही सकुशल हैं। वे सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं। इसलिए सभी लोग उनकी कुशलता के लिए प्रतिदिन भगवान से प्रार्थना करें। प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला सेना के शौर्य संवर्धन के लिए करनी चाहिए। गायत्री तोमर ने मातृत्व दिवस भारत माता की रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान करने का आह्वान किया। अग्नि प्रज्जवलित कर विश्व शांति के लिए गायत्री एवं महामृत्युजंय महामंत्र से 108 आहुतियां प्रदान करवाई।
त्वया मन्यो सरथारुजन्तो, हर्षमाणा ह्यषितासो मरुत्वन । तिग्मेषवआयुधा संशिशाना, उप प्रयन्तु नरो अग्निरुपाः स्वाहा मंत्र के साथ देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटे सैनिकों में शक्ति का संचार हो, उनमें शौर्य, पराक्रम, आत्मबल एवं देश की सुरक्षा का भाव सदा बना रहे। इस के लिए विशिष्ट आहुति यज्ञ भगवान को समर्पित की गई। नृसिंह जयंती परॐ वज्र-नखाय विद्महे, तीक्ष्ण-द्रंष्टाय धीमहि। तन्नो नारसिंह: प्रचोदयात् मंत्र से आहुतियां अर्पित की गई।
अखिल विश्व गायत्री परिवारप्रारंभ में रमेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राम बाबू झालानी, शंकर झालानी एवं अन्य ने ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी, वेदमाता गायत्री, गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, भगवती देवी शर्मा का पंचोपचार पूजन किया गया। गायत्री शक्ति पीठ ब्रह्मपुरी के व्यवस्थापक सोहनलाल शर्मा सह व्यवस्थापक मणि शंकर चौधरी ने बुद्ध पूर्णिमा पर 12 मई को जयपुर में एक ही समय पर 11हजार घरों पर होने गृह गृह गायत्री यज्ञ के लिए हवन सामग्री वितरित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश