पंजाब: मलेरकोटला से पकड़े गए दो पाकिस्तानी जासूस
पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी के लिए कर रहे थे काम चंडीगढ़, 11 मई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने राज्य के मलेरकोटला से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। इन पर पाकिस्तानी उच्च आयोग के कार्यालय के एक अधिकारी को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां मुहैय
पंजाब: मलेरकोटला से पकड़े गए दो पाकिस्तानी जासूस


पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी के लिए कर रहे थे काम

चंडीगढ़, 11 मई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने राज्य के मलेरकोटला से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। इन पर पाकिस्तानी उच्च आयोग के कार्यालय के एक अधिकारी को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां मुहैया करवाने का आरोप है। इसके बदले में उन्हें ऑनलाइन पेमेंट मिलती थी।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर मलेरकोटला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपने दूसरे सहयोगी के बारे में बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इनसे

पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि वह कब से गोपनीय जानकारियां लीक करने का काम कर रहे थे और वह अब तक किस तरह की जानकारियां पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को मुहैया करवा चुके हैं।

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपित अपने हैंडलर के लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशानुसार काम करते हुए स्थानीय युवकों के साथ मिलकर गतिविधियों को नोट करके मोबाइल के माध्यम से आगे भेजते थे। इनके खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा