Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस ब्रीफिंग
हरिद्वार, 11 मई (हि.स.)। आगामी सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं।
संपूर्ण मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टरों में विभाजित कर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। शहर के मुख्य घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन सहायता, पेयजल और साफ-सफाई के भी समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि मेले में तैनात किए गए पुलिस बल में शामिल 05 पुलिस क्षेत्राधिकारियों, 09 निरीक्षकों, 10 वरिष्ठ उपनिरीक्षकों, 26 निरीक्षकों, 195 हेड कांस्टेबल, 51 कांस्टेबल की आज ब्रीफिंग की गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पीएसी का एक तैराक दल, बीडीस की 2 प्लाटून, दो घुड़सवार दल, 16 जल पुलिस के जवान, 12 खुफिया विभाग के कर्मचारी तथा तीन फायर यूनिट तैनात की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला