Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 10 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में की गई पाकिस्तान की गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा कर्तव्य के पथ पर बलिदान हो गए । यह दुखद सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा है, '' राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे।
इस घटना से आहत मुख्यमंत्री अबदुल्ला ने लिखा, '' आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इस भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।''
उमर अबदुल्ला ने दूसरी पोस्ट पर लिखा, '' मुझे यकीन नहीं है कि 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय' कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा, जब आईएमएफ अनिवार्य रूप से पाकिस्तान को उन सभी आयुधों के लिए प्रतिपूर्ति करेगा, जिनका उपयोग वह पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा है।''
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद