Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इस्लामाबाद, 10 मई (हि.स.)। भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल ‘फिलहाल एजेंडे में नहीं है’। उन्होंने यह बयान पाकिस्तानी जियो न्यूज़ से बातचीत के दौरान दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। यह प्राधिकरण पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के संचालन से जुड़े निर्णय लेने का सर्वोच्च निकाय है। उनका यह बयान हालिया एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के समाचार के बाद आया है। इसमें एजेंसी ने दावा किया था कि पाकिस्तान में राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई है।
आसिफ ने कहा कि वे दुनिया से कह रहे हैं कि संघर्ष केवल इस क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा। इसका दायरा कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है और यह विनाशकारी हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत जो परिस्थितियां बना रहा है, उसके चलते हमारे विकल्प सीमित होते जा रहे हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा