Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 10 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को सीमा पार 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हमला किए जाने के बाद पिछले चार दिनों में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला सेक्टरों में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त और 19 ग्रामीणों की मौत हो गई।
बुधवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में पुंछ में 12 नागरिकों की जान गई जबकि शुक्रवार को उरी और पुंछ में दो अन्य लोगों की जान गई। शनिवार सुबह पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित पांच अन्य नागरिकों की जान चली गई।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी के कारण निर्दाेष लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ है। मेरी सरकार अपने लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई इस पोस्ट में कहा गया है कि कोई भी मुआवजा किसी प्रियजन की भरपाई नहीं कर सकता या परिवार को हुए आघात को ठीक नहीं कर सकता है लेकिन समर्थन और एकजुटता के संकेत के रूप में सभी मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह