Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 9 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को सैकड़ों महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अधिकारियों पर लाभार्थियों को जान-बूझकर वंचित करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मौके पर महिलाओं ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से प्रखंड कार्यालय में दस्तावेजों में त्रुटियों को ठीक कराने के लिए बार-बार दौड़ लगा चुकी हैं, लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देकर टाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर के खर्च तक के लिए यह राशि जरूरी थी। सरकार ने वादा तोड़ दिया।
इसी तरह की स्थिति झारखंड के धनबाद सहित अन्य जिलों में भी देखी जा रही है, जहां आधार-बैंक खाता लिंक नहीं होने और तकनीकी खामियों के कारण हजारों लाभार्थियों को राशि नहीं मिल पा रही है। कुछ मामलों में तो पहली किस्त प्राप्त कर चुकी महिलाओं के नाम अचानक लाभार्थी सूची से हटा दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे राज्यपाल भवन तक मार्च निकालेंगी। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, रांची जिले में 4.31 लाख महिलाओं को पहले चरण का भुगतान हो चुका है, जबकि जमशेदपुर और धनबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में योजना का क्रियान्वयन अभी भी प्रशासनिक अक्षमता और तकनीकी बाधाओं से जूझ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak