Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 30 अप्रैल (हि. स.)। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने बाबा साहब के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर को लेकर आक्रोश जताया। कहा कि बाबा साहब हमारे भगवान हैं उनको अपमानित करने वालाें के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।
बुधवार को बिरिया के नगला चैनसुख में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पोस्टर में आधी-आधी फोटो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब की बराबरी करना या इसका दिखावा करना निंदनीय है। उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुआ था। कहा कि दलित समाज बाबा साहब को अपना भगवान मानता है। मेरे भगवान के खिलाफ कोई जाएगा ताे उसके खिलाफ हम किसी भी हद तक विराेध जताने के लिए जा सकते हैं। हम अपने भगवान का अपमान नहीं सहेंगे। कहा कि इस अपराध के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार