प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जिला के सभी दस सीटों पर एनडीए की जीत तय- डा संजीव
मधुबनी,29 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह के सभागार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं का विमर्श मंथन हुआ।अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने कहा आगामी सन्निकट चुनाव में जिला के सभी दस विधान सभा सीट पर एन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जिला के सभी दस सीटों पर एनडीए की जीत तय- डा संजीव


मधुबनी,29 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह के सभागार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं का विमर्श मंथन हुआ।अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने कहा आगामी सन्निकट चुनाव में जिला के सभी दस विधान सभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। पंचायती राज दिवस के उपलक्ष पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बिहार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी आगमन पर विशाल जन समर्थन इसका साक्ष्य है।

जिला के झंझारपुर में विदेश्वर स्थान के लोहना दक्षिण पंचायत में ऐतिहासिक सभा का आयोजन होने पर जिला के एनडीए के सभी कार्यकर्ता एवं जदयू के बूथ स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर तथा सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को इसके लिए लाख-लाख बधाई दी गई ।कहा कि तपती धूप एवं उमस में उनके कठिन परिश्रम से यह ऐतिहासिक सभा सफल हुआ। मधुबनी जिला में इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा एवं झंझारपुर के लोकप्रिय सांसद दलित एवं अति पिछड़ों के मुखर आवाज, कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख में समर्पित रहने वाले सांसद रामप्रीत मंडल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई।

आभार साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री ललन कुमार सिंह एनडीए घटक दल के शीर्ष नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, चंदन कुमार सिंह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) जदयू सहित प्रदेश स्तर से आए हुए तमाम शीर्ष नेताओं को धन्यवाद एवं आभार तथा एनडीए के जिला के सभी सांसद, विधायक, मंत्री गण, विधान पार्षद पंचायती राज के सभी प्रतिनिधि गण, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को सहृदय आभार एवं धन्यवाद दिया।कहा कि उम्मीद है कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए मधुबनी जिला के सभी दस सीट पर एनडीए उम्मीदवार को जीता कर विकास पुरुष के हाथों को मजबूत करेंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा