Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर देहात, 28 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के रनियां थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित मंटोरा ओवर ब्रिज के पास सवारियों से भरी बस ड्राइवर के नींद आने के चलते दुर्घनाग्रस्त हो गई। घटना में कई लोग घायल हो गए वहीं एक सवारी की मौत हो गई।
रनियां थानाक्षेत्र में सोमवार भोर पहर आगरा से वाराणसी की ओर जा रही सरकारी बस नेशनल हाईवे स्थित मंटोरा ओवर ब्रिज के पास
डंफर में पीछे से जा घुसी । घटना होते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जनपद के नवांगतुक पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपस्ताल में डॉक्टर ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें यह निकल कर आया है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी जिस कारण यह घटना हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है ।
हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी