Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 28 अप्रैल (हि. स.)। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है।
सोमवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा विकास बाबू को घेरने के बजाय, आइए कालीघाट जाकर पैसे वसूलते हैं। तृणमूल का जितना बड़ा नेता होगा, उतना ही बड़ा चोर होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे लिखा, चोरी करने वाले पूछ रहे हैं कि चोरी क्यों पकड़ी गई? जनता चाहती है कि नौकरी घोटाला करने वालों को जेल में डाला जाए और उचित व्यक्ति को नौकरी पर बहाल किया जाए। मुख्यमंत्री की शह पर भर्ती घोटाला करने वालों को बढ़ावा मिल रहा है। सात अप्रैल को एक बैठक में उन्होंने नौकरी भर्ती घोटाला करने वालों विकास भट्टाचार्य पर हमला करने का आदेश दिया। उसी अनुसार तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। सुजन चक्रवर्ती ने पूछा कि क्या इससे भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ जाएगा?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा