Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 27 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने इस मामले में सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से आग्रह है । जानकारी के अनुसार नाइजर में अगवा किए गए झारखंड के हमारे प्रवासी भाइयों को मदद पहुंचाने की कृपा करें।
वहीं बगोदर के पूर्व विधायक सह माले नेता बिनोद सिंह ने अगवा किये गये परिजनों से मुलाकात की है।
अपहृत मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, फ़लजित महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं। ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे। यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई बताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे