गौरव गोगोई के सवाल पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने दिया जवाब
गुवाहाटी, 27 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के बीच पाकिस्तान को लेकर सवाल जवाब का सिलसिला जारी है। गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री से तीन सवाल पूछे हैं। गौरव गोगोई, क्या आप इस आरोप को साबित न कर पाने
असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा तथा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की तस्वीर।


गुवाहाटी, 27 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के बीच पाकिस्तान को लेकर सवाल जवाब का सिलसिला जारी है। गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री से तीन सवाल पूछे हैं।

गौरव गोगोई, क्या आप इस आरोप को साबित न कर पाने पर इस्तीफा देंगे कि मैं और मेरी पत्नी एक दुश्मन देश के एजेंट हैं? क्या आप अपनी पत्नी और बच्चों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे? क्या राज्य पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार करेगी जो कोयला माफिया से जुड़े हैं, जो असम के पहाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और करोड़ों की अवैध कमाई कर रहे हैं?

गोगोई ने आगे कहा कि वह एसआईटी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि न तो उन्होंने और न ही उनके बेटे और बेटी ने कभी पाकिस्तान की यात्रा की है। इसके अलावा, उनकी पत्नी और परिवार का कोई भी सदस्य पाकिस्तान से कोई वेतन या वित्तीय सहायता स्वीकार करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्य भारतीय नागरिक हैं और उनके बच्चों ने भारतीय नागरिकता कभी छोड़ने की बात नहीं की।

आगे मुख्यमंत्री ने जवाबी सवाल करते हुए कहा, अब यह आपके जवाब देने का समय है। आने वाले दिनों में कांग्रेस सांसद और पाकिस्तान के बीच कनेक्शन से जुड़ी सामग्री सार्वजनिक की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश