ओवरटेक के चलते हुए विवाद में कार चालक ने मोटरसाइकिल चालक को मारा चाकू, आरोपित हिरासत में
धर्मशाला, 26 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला में चामुंडा मार्ग पर ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उक्त युवक इस हमले में घायल हुए है जिसे धर्मशाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। योल जदरांगल के र
ओवरटेक के चलते हुए विवाद में कार चालक ने मोटरसाइकिल चालक को मारा चाकू, आरोपित हिरासत में


धर्मशाला, 26 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला में चामुंडा मार्ग पर ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उक्त युवक इस हमले में घायल हुए है जिसे धर्मशाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। योल जदरांगल के रहने वाले गौरव ने कार को ओवरटेक करने के दौरान रास्ता न मिलने पर कार चालक को गाली दी थी। जिसके बाद यह विवाद बढ़ा। वहीं आरोपित नगरोटा बगवां के पूर्व मनोनीत पार्षद अमित ने गौरव की मोटरसाइकिल का पीछा किया। जब गौरव रुका तो अमित ने उस पर चाकू से पांच बार हमला किया। घायल गौरव को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरव की मां संजू का कहना है कि अगर उनके बेटे ने कोई गलती की थी तो उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था।

उधर योल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अमित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। गौरव का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया