Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज,24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंक हमले के विरोध में शुक्रवार को प्रस्तावित विशाल आक्रोश यात्रा के समर्थन में गुरूवार की शाम एक स्थानीय होटल में विहिप द्वारा आयोजित एक बैठक में कई संगठनों ने समर्थन किया। बैठक में काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने अपील किया है कि इस आक्रोश यात्रा में सभी लोग शामिल हो।
बैठक में प्रयागराज के सिविल लाइंस व्यापार मंडल, प्रयागराज सर्राफा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी विशाल आक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए समर्थन किया है। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। जिला कचहरी, हाईकोर्ट अधिवक्ताओं, श्रमिकों, छात्र—छात्राओं ने अलग—अलग स्थानों पर बैठक कर अपना समर्थन दिया है। होटल मिलन में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री नितिन और काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुशील खरबंदा, शिव शंकर, हरजिंदर सिंह ,राणा चावला,अंशुमान, अवंतिका टंडन, अमरीश खुराना, राजीव नायर सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यवसाई उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल