Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 24 अप्रैल( हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) रांची के पूर्व कार्यपालक अधिकारी की 71.92 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस तरह अब तक कुल 1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है। इस अफसर पर केवीआईसी से 3.30 करोड़ रुपये निजी खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है।
ईडी ने केवीआईसी घोटाले में 71.91 लाख रुपये की संपत्ति में सुनील कुमार और उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर ओरमांझी में खरीदा गया जमीन का दो प्लॉटों के अलावा अमन कुमार और प्रिया के खाते से जब्त 14 लाख रुपये जब्त किये है।
ईडी इससे पहले जांच के दौरान 30 लाख रुपये जब्त कर चुकी है। केवीआईसी के इस घोटाले में सीबीआई ने वर्ष 2020 में प्राथमिकी (RC10A/2020) दर्ज की थी। ईडी ने इसे इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद मामले की जांच की।
प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया था कि केवीआईसी के तत्कालीन कार्यपालक सुनील कुमार ने सरकारी योजनों में सुनियोजित साजिश के तहत भारी गड़बड़ी की है। ईडी ने मामले की जांच के दौरान पाया कि सुनील कुमार ने साजिश रच कर अपने रिश्तेदार अमन कुमार और प्रिया के खाते में 3.30 करोड़ ट्रांसफर किया।
इसके बाद इस पैसे से अपने और अपनी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर संपत्ति खरीदी। ईडी ने मामले की जांच के पहले दौर मे सुनील कुमार के करीबी लोगों के खातो में ट्रांसफर किए गए 30 लाख रुपये जब्त किये थे। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे