दक्षिण बंगाल के सात जिलों में अगले तीन दिनों तक लू का कहर, तापमान पार कर सकता है 40 डिग्री
कोलकाता, 23 अप्रैल (हि. स.)।अलीपुर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गंगा के मैदानी दक्षिण बंगाल में एक बार फिर भीषण गर्मी लौट आई है। अगले तीन दिनों तक सात जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी और तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक रह सकता है। कुछ स्था
दक्षिण बंगाल के सात जिलों में अगले तीन दिनों तक लू का कहर, तापमान पार कर सकता है 40 डिग्री


कोलकाता, 23 अप्रैल (हि. स.)।अलीपुर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गंगा के मैदानी दक्षिण बंगाल में एक बार फिर भीषण गर्मी लौट आई है। अगले तीन दिनों तक सात जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी और तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक रह सकता है। कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना है।

बुधवार को झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर और बीरभूम में लू का असर देखा गया। गुरुवार और शुक्रवार को लू की स्थिति पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और बांकुड़ा में बनी रहेगी, जिनके लिए ‘लाल चेतावनी’ जारी की गई है। इसके साथ ही पुरुलिया, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद और पश्चिम मेदिनीपुर में भी गर्म हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। शनिवार तक पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और मुर्शिदाबाद में लू के हालात बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि 26 अप्रैल से पहले मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। फिलहाल दक्षिण बंगाल के सभी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि रविवार से कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

वर्तमान में वातावरण में अधिक नमी होने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाला जलवाष्प जमीन के नजदीक जमा हो रहा है जिससे गर्मी और बढ़ रही है। वहीं, झारखंड की ओर से आने वाली गर्म हवाएं भी तापमान में इजाफा कर रही हैं।

मौसम विभाग ने खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को धूप में लंबे समय तक बाहर न निकलने की सलाह दी है। लोगों को हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनने, छाता या टोपी साथ रखने और शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए पर्याप्त जल सेवन करने की सख्त हिदायत दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर