राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ धन्नजय
दुमका, 23 अप्रैल (हि.स.)।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य के चार उत्कृष्ट कार्य करने वाले का चयन हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन 25 एवं 26 अप्रैल को
डॉ धन्नजय मिश्रा


दुमका, 23 अप्रैल (हि.स.)।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य के चार उत्कृष्ट कार्य करने वाले का चयन हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन 25 एवं 26 अप्रैल को आयोजित है। सम्मेलन में राज्य से चार उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी, कोर्डिनेटर और कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन हुआ है। इसमें सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ धनंजय कुमार मिश्र का चयन समन्वयक श्रेणी में हुआ है। नोडल अधिकारी के रुप में रांची और कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में धनबाद और जमशेदपुर से चयन है। राष्ट्रीय सेवा योजना के गत वर्ष की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी राज्यों से प्रतिनिधि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उपस्थित होंगे।

संबंधित पत्र एसकेएमयू प्रशासन को प्राप्त हुआ है। एनएसएस प्रकोष्ठ एसकेएमयू की ओर से सतत सफलतापूर्वक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्त दान शिविर, युवा संसद कार्यक्रम, पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण, दिपावली स्वच्छता अभियान सहित अन्य चयन का आधार रहा। इस अवसर पर एसकेएमयू के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह का सतत सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ को प्राप्त होता रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार