राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा को संक्षिप्त किया, कल सीडब्ल्यूसी की बैठक में होंगे शामिल
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा को संक्षिप्त किया है। पहलगाम हमले के मद्देनजर वे कल सुबह दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होंगे। यह
Rahul Gandhi


नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा को संक्षिप्त किया है। पहलगाम हमले के मद्देनजर वे कल सुबह दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होंगे। यह जानकारी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा की।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पहलगाम में हुए हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपना सऊदी दौरा संक्षिप्त करते हुए भारत लौटे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा