Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल (हि. स.)। कश्मीर में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक में प्रदर्शन कर केंद्र से सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने पाकिस्तान प्रायोजित दहशतग्रस्तों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के सदस्य और कार्यकर्ताओं ने इस घटना का कड़ा विरोध किया। इसके अलावा संगठन ने मुर्शिदाबाद की घटना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
विहिप की सिलीगुड़ी शाखा के सदस्य लक्ष्मण बंसल ने कहा कि कश्मीर या बंगाल में हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए राष्ट्रपति शासन की जरूरत है।
उल्लेखनीय मंगलवार को कश्मीर में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी में 28 हिंदू पर्यटकों की मौत हो गई। घटना के बाद आतंकवादी इलाके से भाग निकले। इस क्रूर हमले से पूरे देश में उबाल है। केंद्र सरकार भी इस घटना की जांच और कड़ी कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार