Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 23अप्रैल (हि. स.)। जनपद में अवैध विज्ञापन का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा हैं। इसी क्रम में बुधवार को शहर के समस्त ज़ोनो में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित कुल 550 विज्ञापन-पटों काे हटाया गया है। यह जानकारी नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी।
नगर आयुक्त ने बताया कि बुधवार को जोन एक के अंतर्गत अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित 470 क्यास्क, 40 बिल बोर्ड व 35 रोड क्रास बैनर साथ ही सिविल लाइन्स स्थित 05 होर्डिंग कुल 550 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।
कानपुर नगर निगम सीमान्तर्गत अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापनों को हटाने का कार्य निरन्तर रूप से आगे भी चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद