Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटावा, 23 अप्रैल (हि.स.)। इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरनी रूपा से दो दिन पहले जन्मे चार शावकों में एक शावक की मृत्यु हो गई। बब्बर शेरनी के द्वारा शावक को दूध पिलाने के दौरान शावक के ऊपर शेरनी के अचानक बैठ जाने से शावक की मौत हो गई। सफारी पार्क के निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार पटेल ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी।
सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में बब्बर शेरनी रूपा ने चार शावकों को जन्म दिया था। जन्म के वक्त चारों शावक और शेरनी पूरी तरह से स्वस्थ्य थे और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बब्बर शेरनी रूपा और नवजात शावकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। आज शाम को शेरनी द्वारा शावकों को दूध पिलाने के दौरान एक शावक में देर शाम तक कोई हरकत न देखे जाने के कारण सफारी प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखा गया। जिससे संज्ञान में आया कि उक्त शावक पर शेरनी द्वारा अचानक बैठ जाने के कारण यह घटना हुई। उक्त मृत शावक का पोस्टमार्टम गठित पैनल द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि शेरनी रूपा का आचार व्यवहार अन्य शेरनियों से अलग है, वह अपने शावकों के पास पूरे दिन नहीं जा रही है, शाम के समय पर ही शावकों के पास जा रही है। सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों एवं बायोलॉजिस्ट द्वारा शेरनी एवं शावकों के व्यवहार की निगरानी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह