Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दक्षिण दिनाजपुर, 23 अप्रैल (हि. स.)। पिता के साथ स्कूल से घर जाते समय सड़क हादसा में साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृत बच्ची का नाम देवांशी मंडल है। घटना गंगारामपुर थाना अंतर्गत दुर्गापुर श्मशान घाट से संलग इलाके में हुई।
सूत्रों के अनुसार, देवांशी नयाबाजार मिलपाड़ा निवासी हिमांशु मंडल की छोटी बेटी है। इस साल ही हिमांशु ने देवांशी को गंगारामपुर के एक निजी स्कूल की नर्सरी में भर्ती कराया। हर दिन की तरह हिमांशु अपनी बेटी के साथ बाइक पर स्कूल से घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही वह दुर्गापुर श्मशान घाट से सटे इलाके में पहुंचे उनकी बाइक गंगारामपुर की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई। इस घटना में पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर गंगारामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बरामद कर गंगारामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने देवांशी को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की छाया का माहौल है। इस बीच, गंगारामपुर थाने की पुलिस ने घटना के तुरंत बाद लॉरी को जब्त कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार