Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 22 अप्रैल (हि.स.)। चुनाभट्टी थाना पुलिस ने 10 किलोग्राम ड्रग समेत दो लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में गहन छानबीन कर अन्य तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
चुनाभट्टी पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान 30 वर्षीय रहीम शेख को संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ा था। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 1.9 किलोग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान शेख ने खुलासा किया कि ड्रग्स गुजरात के वलसाड से मंगाई गई थी। इस सुराग के बाद पुलिस वलसाड पहुंचीं और 32 वर्षीय नितिन टंडेल के घर की तलाशी ली। नितीन टंडेल के घर में 8.146 किलोग्राम अफग़ान मूल की चरस बरामद हुई। इस बरामदगी के बाद
पुलिस टंडेल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह चुनाभट्टी पुलिस की टीम ने कुल 10 किलोग्राम से ज़्यादा उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। चुनाभट्टी पुलिस व्यापक ड्रग वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए इस मामली की गहन छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव