Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 22 अप्रैल (हि.स.)। मुगल रोड पर हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए मंगलवार को दो-तरफ़ा यातायात की अनुमति दी गई है।
एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच यात्री वाहनों सहित हल्के वाहनों की आवाजाही को दोनों तरफ़ से अनुमति दी गई है। हीरपोरा को यातायात विनियमन के लिए कट-ऑफ पॉइंट के रूप में नामित किया गया है। यात्रियों को शेड्यूल का पालन करने और मार्ग पर यात्रा करते समय आवश्यक सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता