Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बोकारो, 22 अप्रैल (हि.स.) बोकारो के ततुलिया वनभूमि घोटाला को लेकर ईडी ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि बोकारो के एसी कार्यालय, चास स्थित सीओ कार्यालय, रजिस्ट्रार आफिस और डीएफओ कार्यालय में छापेमारी चल रही है।चास के मौजूदा सीओ के अलावा पूर्व सीओ निमर्ल टोप्पो के चीरा चास स्थित फार्म हाउस पर, पूर्व सीओ दिवाकर चंद्र दिवेदी के आवास के अलावा बोकारो के पूर्व रजिस्ट्रार के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है। बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ वन भूमि का मामला है। जहां भू-माफियाओं ने सरकारी अफसरों के साथ मिलकर इस खेल को अंजाम दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार