Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे अल्प सिंह मजरे जोरावरपुर कल्यानपुर में गांव से पूर्व नहर के किनारे मुर्गी फार्म पर सो रहे दलित युवक की अज्ञात लोगों धने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल युवक को ले गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
इस घटना के विषय में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे की यह घटना है। मृतक शिवम कोरी (25) पुत्र छोटेलाल कोरी अपने घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुर्गी फार्म पर सोने के गया हुआ था। तभी वहां पर पहुंचे अज्ञात हमलावरों द्वारा उसके ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई बार किए गए। जिससे उसकी मौत हो गई है।
घटना से परिजन अभी सदमे में हैं। वह कुछ भी स्पष्ट रूप से बता नहीं पा रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना के सम्बंध में प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना के कारणों का पता लगाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पहुंचकर जानकारी लेते हुए जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की एक वर्ष पहले शादी हुई थी। इस घटना से गांव में लोग डर के कारण सदमे में है। सभी के जेहन में यही सवाल है कि आखिर इस तरह की घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी