Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 21 अप्रैल (हि.स.)। आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम जिला प्रशासन की ओर स आवश्यक व्यस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की ओर से चारधाम यात्रा से संबंधित निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी चमोली राज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग का चमोली से नन्दप्रयाग तक सड़क सुधारीकरण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि नन्दप्रयाग भूस्खलन जोन में कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से तीन मशीने लगायी गयी हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 10 दिन के अन्दर सड़क के किनारे पड़े मलबे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। उन्होंने एनएचआईडीसीएल को मशीने बढ़ाने और तहसीलदार नन्दप्रयाग को प्रतिदिन भूस्खलन जोन के कार्यो की प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल