टीएमसी ने मानसून पूर्व नालों की सफाई शुरू की
मुंबई ,21 अप्रैल ( हि. स.) । अगले मानसून आने से पहले ही ठाणे मनपा क्षेत्र में नाला सफाई का काम आज सोमवार से शुरू हो गया है। ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि ये कार्य मानसून से पहले, मई के अंत तक पूरे हो जाएंगे। प्रथम चरण में पांच वार्ड समिति क्षेत
Tmc begins cleaning of  drains before monsoon


मुंबई ,21 अप्रैल ( हि. स.) । अगले मानसून आने से पहले ही ठाणे मनपा क्षेत्र में नाला सफाई का काम आज सोमवार से शुरू हो गया है। ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि ये कार्य मानसून से पहले, मई के अंत तक पूरे हो जाएंगे। प्रथम चरण में पांच वार्ड समिति क्षेत्रों में नाला सफाई के कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं। दूसरे चरण का कार्य 25 अप्रैल से शुरू होने वाला है।बताया जाता है कि ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि नाली की सफाई के कार्यक्रम का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। किये गये कार्य की जानकारी प्रतिदिन दर्ज की जानी चाहिए। आयुक्त राव ने यह भी निर्देश दिया है कि संबंधित अभियंता और सफाई निरीक्षक इसकी दैनिक रिपोर्ट रखें। नाले में एकत्रित कीचड़ को भी तुरंत हटाया जाना चाहिए। आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में लोगों को दुर्गंध नहीं आनी चाहिए।अभियान का शुभारंभ सोमवार सुबह कमिश्नर सौरभ राव की मौजूदगी में कपूरबावड़ी पुलिस थाने के समीप नाले की सफाई करके किया गया। इस समय पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक संजय भोईर, पूर्व नगरसेविका निशा पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी, दिनेश तायडे, उपनगर अभियंता सुधीर गायकवाड़, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे, सहायक आयुक्त स्मिता सुर्वे, कार्यकारी अभियंता संजय कदम आदि उपस्थित थे।

इसके बाद हरदास नगर में नाले की सफाई का काम शुरू किया गया। इसके बाद ज्ञान साधना कॉलेज के पास रेलवे लाइन के पास नाले की सफाई का काम शुरू किया गया। उस समय पूर्व नगरसेवक विकास रेपाले, पूर्व नगरसेविका नम्रता फाटक और नम्रता भोसले, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी, शंकर पटोले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे, सहायक आयुक्त भालचंद्र घुगे और सोपान भैक, कार्यकारी अभियंता मोहन कलाल और ऋषिकेष जाबलकर उपस्थित थे.

ठाणे महानगरपालिका के नौ वार्ड समिति क्षेत्रों में लगभग 278 किलोमीटर छोटे-बड़े नाले हैं। प्रथम चरण में पांच वार्ड समिति क्षेत्रों में नाला सफाई के कार्य आदेश दिए गए हैं: नौपाड़ा-कोपरी, उथलसर, माजीवाड़ा-मनपाड़ा, दिवा और कलवा। दूसरे चरण में मुंब्रा, लोकमान्य नगर-सावरकर नगर, वर्तक नगर और वागले इस्टेट में नालों की सफाई का काम शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा