Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। आज नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने इन चुनावों में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का फैसला किया है।
भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद के लिए और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। राजा इकबाल सिंह वर्तमान में दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता हैं और मुखर्जी नगर, वार्ड संख्या-13 से पार्षद हैं। जय भगवान यादव बेगमपुर, वार्ड संख्या-27 से पार्षद हैं।
इकबाल सिंह और जय भगवान यादव ने सांसद हर्ष मल्होत्रा, योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सिंह सहरावत की उपस्थिति में आज नामांकन दाखिल किया।
आआपा के मेयर चुनाव में भाग नहीं लेने को भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आआपा सरकार से तंग आ चुकी थी। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और दिल्ली का विकास शुरू होगा। पूरे सिविक सेंटर में कमल खिलेगा। हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिला है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से मनदीप सिंह ने मेयर और अरीबा खान ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। मनदीप सिंह नांगलोई, वार्ड संख्या-47 से और अरीबा खान अबुल फज़ल एन्क्लेव, वार्ड संख्या-188 से पार्षद हैं। आरीबा खान ने कहा कि पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार मेयर बन रहा है। पार्टी के पास पर्याप्त संख्या बल है। फिर भी आआपा चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्हें डर है कि कहीं क्रास वोटिंग न हो जाए। वहीं कांग्रेस विपक्ष की ओर से अपनी भूमिका निभाएगी और भाजपा के खिलाफ लड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव 25 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान संपन्न होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी