बारात से लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक की मौत,पांच घायल
अररिया 21 अप्रैल(हि.स.)। अररिया-रानीगंज मार्ग में नारायणपुर के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान जेपी आंदोलनकारी 74 वर्षीय रामचंद्र चौधरी के रूप में की गई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के
अररिया फोटो:दुर्घटनाग्रस्त कार


अररिया 21 अप्रैल(हि.स.)।

अररिया-रानीगंज मार्ग में नारायणपुर के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान जेपी आंदोलनकारी 74 वर्षीय रामचंद्र चौधरी के रूप में की गई है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,जिले के सिकटी प्रखंड के बरदाहा से शादी समारोह में शामिल होकर गिदवास लौटने के क्रम में चालक को झपकी आ जाने से कार बिजली के खंभे और पेड़ से टकरा गई।जिसमें सवार सवार सभी 6 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान रामचंद्र चौधरी की मौत हो गई। घायलों की पहचान कार चालक उमाशंकर साह और मिथुन कुमार समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।सूचना के बाद यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर