Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 अप्रैल (हि.स.)।
राजधानी रांची के रियल एस्टेट व्यापारी अमित अग्रवाल को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। अग्रवाल को डॉक्टरेट की उपाधि बिज़नेस मैनेजमेंट और सोशल वर्क के क्षेत्र में दिया गया है। उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली के भारतीय संविधान क्लब में आयोजित इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव अवार्ड में सोमवार को मिला। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि डॉ अमित अग्रवाल पिछले 20 वर्षों से रियल एस्टेट व्यवसाय में जुड़े हैं। साथ ही ये रोटरी क्लब, फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चेम्बर, मारवाड़ी युवा मंच आदि संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
इस कॉन्क्लेव में न्यायमूर्ति एमएल मेहता (पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय), न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, (पूर्व न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, रायपुर), सहित अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, कोरिया, अफगानिस्तान तथा अन्य देशों के अतिथि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak