Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दंतेवाड़ा, 19 अप्रैल (हि.स.)।दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक के द्वारा नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की गई।बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, बचेली पुलिस ने आरोपित अमरनाथ बघेल पिता परदेशी बघेल उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 पुराना मार्केट बचेली, थाना बचेली, जिला दंतेवाड़ा को गिरफ्तार कर आज शनिवार काे रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
बचेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने बचेली थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि बीती रात नाबालिक अपने सहेलियों के साथ खेल रही थी। उसी समय आरोपित अमरनाथ ने मोहल्ले में आकर नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी करते हुये अनाचार करने का प्रयास किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के साथ ही थाना बचेली से टीम गठित कर अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रूपेश नारंग थाना प्रभारी बचेली, सहायक उपनिरीक्षक ज्योति बंजारे, प्रधान आरक्षक मेहतुराम कोर्राम, संतोषी ध्रुव, आरक्षक डमरूधर कश्यप, सहदेव वेक, संतोष दीवान, जया पॉलकी का याेगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे