Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 19 अप्रैल (हि.स.)।कांगड़ा जिला के पुलिस थाना गगल के तहत एयरपोर्ट के पुराने गेट के पास एक पुलिस ने गाड़ी से एक किलो 300 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गगल पुलिस ने नाके के दौरान गाड़ी नम्बर एच.पी.-76-5965 से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में उपरोक्त गाड़ी में सवार गनपत निवासी उरला व लक्की राम निवासी द्रगड़ तहसील पधर जिला मंडी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया