Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। चंदा दल के तीन दंतैल हाथी फिर धमतरी जिला पहुंच चुका है, जो रबी सीजन में किसानों द्वारा लगाए धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही क्षेत्र में हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत है। इधर वन विभाग ने हाथियों से बचने क्षेत्र के आसपास गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
चंदा दल के तीन दंतैल हाथी शुक्रवार को दुगली परिक्षेत्र के गांवों में घूमते हुए नजर आया। हाथी मित्र नगरी विकासखंड के ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कल्लेमेटा निवासी किसान लखनलाल सिन्हा के खेतों की ओर से तीन हाथियों ने विचरण किया है। उनके धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान को नुकसान हुआ है। इसी तरह कुछ अन्य किसानों के धान फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों के आने से अब क्षेत्र में रबी धान फसल लेने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अब हाथी फसल को नुकसान पहुंचाएंगे। दंतैल हाथी आने से क्षेत्र के ग्राम दुगली, दिनकरपुर, गजकन्हार, भोभलाबाहरा, मुनईकेरा, सरई भदर और मारागांव समेत कई अन्य गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। रात में ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र में नहीं जाने और घरों के बाहर नहीं सोने अपील की है। क्योंकि हाथियों का यह दल कहीं भी जा सकता है, ऐसे में ग्रामीण सक्रिय रहे। धमतरी वन मंडल के दल सहायक व दल प्रभारी बसंत लाल ध्रुव, संजय कुमार मरकाम, शंभूराम, भागी राम के अनुसार हाथियों के आने तक फिलहाल ग्रामीण जंगलों में महुआ बीनने न जाए। हाथी दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दें। हाथी जिस रफ्तार से चल रहे हैं, इससे धमतरी के आसपास आने की आशंका है, ऐसे में धमतरी रेंज के गांवों में भी वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा