Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 18 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के पिंगु गांव के पारा शिक्षक सनिका टोपनो की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को हरसिंग कोचा के जंगल से उनका शव बरामद हुआ। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
पिंगु गांव निवासी 57 वर्षीय पारा शिक्षक सनिका टोपनो हर दिन की तरह सुबह करीब छह बजे पैदल ही लोवाहातु स्थित अपने विद्यालय के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने टेबो थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। इसी क्रम में हरसिंग कोचा के घने जंगल में सनिका टोपनो का शव बरामद हुआ। शव के सिर को पत्थर से कुचला गया था। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर टेबो थाना लाया। शुक्रवार को शव को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक सनिका टोपनो अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह न केवल एक अच्छे शिक्षक थे, बल्कि मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति भी थे। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित सभी पहलुओं को खंगाल रही है। घटनास्थल का इलाका अत्यंत बीहड़ और नक्सल प्रभाव वाला होने के कारण शव को बरामद करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak