राजगढ़ः मासूम बच्चियों से अश्लील हरकतें करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा
राजगढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम देवलीमान जागीर में जीजा के यहां शादी में मेहमानी करने आए दो युवक दो मासूम बच्चियों को चाॅकलेट देने का बहाना लेकर जंगल में ले गए, जहां वह मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे तभी ग्रामी
दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा


राजगढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम देवलीमान जागीर में जीजा के यहां शादी में मेहमानी करने आए दो युवक दो मासूम बच्चियों को चाॅकलेट देने का बहाना लेकर जंगल में ले गए, जहां वह मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार ग्राम सुकली थाना बोड़ा निवासी देवकरण (24)पुत्र हेमचंद सेन और नरेन्द्र (23)पुत्र गोकुलप्रसाद सेन निवासी बाबल्दा थाना पचोर अपने रिश्ते के जीजा के परिवार में शादी में शामिल होने देवलीमान जागीर गांव पहुंचे थे, जहां बीती शाम वह घर के सामने खेल रही 5 और 6 साल की मासूम बच्चियों को चाॅकलेट देने का बहाना लेकर गांव के जंगल में ले गए। उन्होंने बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करना शुरु कर दी तभी ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट, अपहरण, छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया,जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक