Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,15 अप्रैल (हि.स.)। माचलपुर थाना पुलिस टीम ने गौरक्षक दल की सूचना पर मंगलवार अलसुबह ग्राम भड़की के समीप से घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में कू्ररतापूर्वक भरे आठ बछड़े मिले,जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, वहीं मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जबकि दो मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
जानकारी के अनुसार गौरक्षक प्रेमसिंह दांगी की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम भड़की के समीप से घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 70 जी 1113 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में ठूस- ठूस कर भरे आठ बछड़ो को जब्त किया। पुलिस ने मौके से शेख अकरम(40)साल और बहादुर वर्मा (37)साल निवासी आगरमालवा को गिरफ्तार किया जबकि असलम सहित एक अन्य आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक