हथियार के बल पर लूट, अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
रांची, 15 अप्रैल (हि.स.)। रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में मंगलवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया। गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित फ्रेश पेटल नाम की दुकान में एक लाख 67 हजार रुपये लूट लिए गए। लूट की घटना की पूरी तस
सीसीटीवी  फुटेज की तस्वीर


रांची, 15 अप्रैल (हि.स.)। रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में मंगलवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया। गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित फ्रेश पेटल नाम की दुकान में एक लाख 67 हजार रुपये लूट लिए गए। लूट की घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

रांची के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में दो अपराधियों के जरिये हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक राकेश ने बताया कि अचानक दो अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये। राकेश ने बताया कि दोनों अपराधियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक अपराधी दुकान में हथियार तानते हुए ही घुसा और अंदर आते ही पैसा मांगने लगा। इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की, लगभग दस मिनट तक अपराधी दुकान में मौजूद रहे और जाने के समय दुकान का शटर बंद कर फरार हो गए।

लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का दुस्साहस साफ नजर आ रहा है। दो में से एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए अंदर आता है और लगातार दुकानदार पर पिस्टल ताने रहता है जबकि दूसरा अपराधी दुकान के काउंटर से पैसे निकालने में लग जाता है। लूट को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी कांके रोड की तरफ बाइक से फरार हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अपराधियों का सुराग हासिल करने में जुट गए। गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधियों के फरार होने की दिशा में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसे भी खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे