Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फ्लाइट से सफर करने वाले प्रकाश ने पंजाब से गुजरात तक फैला रखा नेटवर्क, जालोर और बालोतरा पुलिस ने कर रखे थे इनाम घोषित, अब 99 अपराधियों को पकड़ा जा चुका
जोधपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार फ्लाइट बदल कर पुलिस को चकमा देने वाले 35,000 रुपये के इनामी शराब तस्कर को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बाड़मेर, जालौर और चूरू जिलों में वांटेड था।
आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रवारूणी के तहत यह गिरफ्तारी की गई। आरोपित को अब जोधपुर लाया जा रहा है। अब तक साइक्लोनर टीम कुल 99 वांछित अपराधियों को पकड़ चुकी है। आरोपित जालोर जिले के चितनवाना निवासी प्रकाश जाणी पुत्र वरिंगराम विश्रोई पर 35 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। उस पर जालोर पुलिस ने 25 हजार और बालोतरा पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी प्रकाश पिछले दस सालों से शराब तस्करी में लगा हुआ था। वह अहमदाबाद से पंजाब आने जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करता था। जब तक शराब गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच जाती तब वह एस्कॉर्ट करता रहता था।
मार्बल के धंधे के बाद उसने शराब तस्करी में पैर रखा। पार्टियों का शौकिन प्रकाश ने अपना नेटवर्क गुजरात से लेकर पंजाब तक फैला दिया था। वह इस साल सात- आठ बार शराब तस्करी के सिलसिले में हवाई यात्रा कर चुका है। अब तक उसके खिलाफ 16 मामले सामने आए है। साइक्लोनर टीम को उसके गुजरात के अहमदाबाद में डिलीवरी करने के लिए आने की सूचना मिली थी। पुलिस खुद शराब तस्करी के धंधे की बात करने और माल डिलीवरी के लिए गई । तब खाट पर आराम फरमाते समय उसे दबोच लिया गया। साइक्लोनर टीम ने उसे अपना परिचय दिया तो वह टूट गया। आईजी विकास कुमार ने बताया कि टीम द्वारा अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
साइक्लोन टीम को मिलेगा पुरस्कार :
राजस्थान पुलिस दिवस के एक दिन पहले पुलिस महानिदेशक के आदेश पर साइक्लोनर टीम के 13 सदस्यों को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। आईजी विकास कुमार ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने 99 आरोपिताें की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई है और यह उपलब्धि पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश