Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई,15 अप्रैल ( हि.स.) । महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक और मुख्य सलाहकार जी.डी. कुलथे कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वाह करते हुए कल रात 14अप्रैल 9 बजे 87वर्ष की पायदान पर दुनिया के लिए अलविदा कहते हुए अनंत समाधि में विलीन हो गए। उनकी तीन बेटियां दामाद और नाती हैं भी हैं।कल रात नवी मुंबई के नेरुल स्थित उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया।
विगत 50 वर्षों की उनकी अनूठी शैली में अपनी संगठनात्मक यात्रा में उन्होंने सेल्स टैक्स कर्मचारी-अधिकारी संघ, राज्य सरकार कर्मचारी केन्द्रीय संघों का मार्ग दर्शन करते हुए कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और विभिन्न पदों के दायित्वों और पारिवारिक संबंध दोनों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है।
वह महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी संघ के संस्थापक और मृदु भाषी कुलथे जी मुख्य सलाहकार भी थे, लेकिन अपने सहयोगियों से भी मशविरा लेते रहते थे। यह संगठन जिसकी उन्होंने बुनियाद रखी राज्य सरकार की सेवा में 72 विभागों में राजपत्रित अधिकारी संघों का शीर्ष और प्रभावकारी संगठन माना जाता है।लोग उनकी प्रशानिक क्षमता के आज भी कायल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा