Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रूपया चौक स्थित इनेलो पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत समारोह
रोहतक, 15 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने संगठन में विस्तार करते हुए सूरज देहराज को अनुसूचित जाति प्रकोष्ट के राज्य प्रधान महासचिव नियुक्त किया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी एडवोकेट कृष्ण कौशिक ने दी। उन्होंने बताया कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने प्रदेश में नए सिरे से संगठन में विस्तार किया है, जिसके तहत रोहतक जिले मेयर पद पर चुनाव लड़ चुके सूरज देहराज को एएसी सेल के राज्य प्रधान महासचिव बनाया गया है।
सूरज देहराज के राज्य प्रधान महासचिव बनने पर इनेलो कार्यकत्र्ताओं में खुशी का माहौल है। सूरज देहराज ने अपनी नियुक्ति पर इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश का भी दौरा किया जाएगा लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया भी जाएगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा भी जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आज प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त सदस्य व लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विनोद अहलावत ने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय चौधरी अभय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने सूरज देहराज जोकि एक जमीन से जुड़े हुए कार्यकत्र्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह सराहनीय कदम है और इस फैसले से पार्टी और अधिक मजबूत होगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैप्टन इन्द्र सिंह, पूर्व विधायक बलवत मायना, एसी सेल के जिला अध्यक्ष राजबीर वाल्मीकि, दलबीर राणा, सतीश नांदल, डॉ. स्वतंत्र आंनद देशवाल, डॉ. रणबीर हुड्डा, विरेन्द्र नांदल, सुशीला राणा, सुनीता नांदल, नफे सिंह लाहली, शीला खरेटी, रामभगत लाकडा, मास्टर मुख्तयार सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल