तेज रफ्तार ट्रक ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत
फारबिसगंज/अररिया, 15 अप्रैल (हि.स.)।फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर रोशन कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। लक
तेज रफ्तार ट्रक ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हुई मजदूर की मौत


फारबिसगंज/अररिया, 15 अप्रैल (हि.स.)।फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर रोशन कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई।

लकड़ी व्यवसायी तरुण ने बताया कि उनका बेटा और मृतक रोशन कुमार राय लकड़ी की डिलीवरी के लिए अररिया जा रहे थे तभी फारबिसगंज रामपुर ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर पलट गई जिसमे तरुण के बेटे जो चालक थे उनको मामूली चोटें आई। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर रोशन कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक रोशन कुमार राय मोतिहारी का निवासी था। वह वर्तमान में सुपौल जिला के जिवछपुर में अपने ससुराल में ही रहता था। जानकारी के मुताबिक उनके परिवार में पत्नी और दो माह का बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फारबिसगंज थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा दिया गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar